डेहरी रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
ATH NEWS 11:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 30 मई को बिक्रमगंज में प्रस्तावित आगमन को लेकर लोजपा रामविलास के नेता अपनी पूरी ताकत के साथ प्रधानमंत्री की सभा में लोजपा के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने तथा उनकी जोरदार ढंग से स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी जानकारी मंगलवार को लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने डेहरी स्थित इस ललन सिंह स्पोर्टिंग्स क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने कहा कि पीएम 29 एवं 30 मई को बिहार की धरती पर पधार रहे हैं । हम लोगों के जिले में शाहाबाद की धरती पर 30 मई को बिक्रमगंज में आ रहे हैं, जहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा पूरे शाहाबाद क्षेत्र के लिए कई बड़ी योजनाओं की सौगात लोगों को देंगे। जिसकी लागत अनुमानित लागत 48 हजार करोड रुपए से अधिक की होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सासाराम से पटना तक उच्च गुणवत्ता वाली फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा औरंगाबाद के नबीनगर में 26 हजार मेगावाट की बिजली परियोजना की शुरुआत सहित आदि कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज में इसके लिए बहुत बड़ा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है उम्मीद है कि 8 लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी प्रधानमंत्री के साथ शामिल रहेंगे। वहीं लोजपा के शहर से लेकर गांव - गांव से हजारों की संख्या कार्यकर्ता व नेता प्रधानमंत्री एवं चिराग पासवान के स्वागत के लिए बिक्रमगंज पहुंचेंगे। इसके लिए जगह-जगह पर बैठक, प्रेस वार्ता एवं उनके पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पार्टी नेताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए शामिल होने का अपील किया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के माध्यम से रोहतास के डेहरी ऑन सोन में बंद पड़े डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह में रेलवे सहित अन्य कई कल कारखाना, उपक्रम लगाने की आग्रह करने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान , प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे सहित पार्टी के सभी सांसद और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। प्रेस वार्ता को प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रंजन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुमारी सनम तथा जिला अध्यक्ष कमलेश राय ने भी संबोधित किया। मौके पर लोजपा रामविलास के डेहरी नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता सहित नगर एवं प्रखंड के अन्य कई नेता मौजूद थे।