संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सिवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तम्बाकु निषेद्य दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास सासाराम अनुज कुमार जेन की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, न्यायालय कर्मीं एवं अधिवक्ताओं द्वारा शपथ लिया गया। जिला जज ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तबाकू निषेद्य दिवस का अयोजन किया जाता है ताकि तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से जुड़े जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके। तम्बाकू न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि प्रयावरण पर भी कई तरह से बुरा प्रभाव डालता है। तंबाकू का सेवन दुनिया भर में हाने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है। जागरुकता बढ़ाने से व्यक्तियों को तंबाकू उत्पादों के उपयोग के परिणामों को समझने में मदद मिलती है। मौके पर प्रधान न्यायाधीश प्रणव कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा, बृजेन्द्रकुमार राय, जीवन लाल, डा० दिनेश कुमार प्रधान, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, अरबिन्द, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, सुचित्रा सिंह, उमेश राय, कुमारी ज्योत्सना, मुकेश कुमार मिश्रा, प्रहलाद कुमार एवं अमित कुमार पाण्डेय, सचिन कमार मिश्र, आरती जयसवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास कुमार कृष्ण देव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।