संजय तिवारी.
सासाराम (रोहतास) नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक, अखिल भारतीय सन्त समिति के संगठन मंत्री, विहिप मार्गदर्शक मंडल के सदस्य जगतगुरु कौलाचार्य महर्षिजी अंजनेशानन्द सरस्वती महाराज के समाधि पूजन एवं श्रधांजलि कार्यक्रम में ताराचंडी में शुक्रवार को देश के वरिष्ठ नागरिकों, साधु-संतों एवं उनके भक्तो का दिनभर जमावड़ा लगा रहा।अनेको संगठनों के हजारो लोगो ने आशुपूर्ण नेत्रो से उनको श्रधांजलि दिया।कार्यक्रम में कई राज्यों से नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी ताराचंडी पहुंचे थे। अपने श्रधांजलि सन्देश में राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही संगठन के कार्यक्रमो की शुरुआत होती थी, उन्होंने संगठन को बिहार से विस्तारित होकर सम्पूर्ण भारत मे पहुचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग दिया था।वे एक पिता एवं अभिभावक की भांति संगठन को मार्गदर्शित करते रहते थे।वे संघ के बटबृक्ष थे। उनके आकस्मिक निधन ने इस संगठन को अनाथ कर दिया है और मैं तो कभी सोच ही नही था की वे इतनी जल्दी हमसब को छोड़कर चले जायेंगे।कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों को जारी रखा जाएगा।वे हमेशा अमर रहेंगे।मौके पर जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती, डंडी स्वामी, जितेंद्रनंद सरस्वती, स्वामी हंसआनन्द, स्वामी गंगानंद, डॉ. दीनानाथ उपाध्याय, सत्यनारायण स्वामी, जगरोपन सिह, आर. पी. एलौन, डॉ.दिनेश शर्मा, बबन सिह, सुग्रीव प्रसाद सिंह, ज्ञानशंकर सिह, रतनेशचंद्र सिह, कुमारी अमला, रामायण चौबे, सचितानंद सिह, सुरेन्द्र दुबे, एनसी साहू, रघुनाथ महतो, कार्तिक मांझी, नगेन्द्र गोस्वामी, विश्वनाथ महतो, टिंकू पांडेय, डॉ रुद्राणी पांडेय, रामनरेश शर्मा, दीपन प्रसाद शर्मा, शिवमूरत सिह, संजय कुमार तिवारी, सत्यनारायण सिह, शिवपूजन शर्मा, बद्रीनारायण सिह, देवी बसन्ती त्रिपाठी, इम्तियाज आलम, हरिनाथ राम, अनिल श्रीवास्तव, रजनीकांत उपाध्याय, मुक्तिनारायन मिश्रा, के के झा, ललितमोहन प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र मूर्ति, विनय कुमार, सहजानंद शर्मा, प्रसिध्नाथ शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।