ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राजेंद्र विद्यालय में समर कैंप का हुआ आयोजन.

 



संजय तिवारी


सासाराम (रोहतास) शहर के महावीर स्थान स्थित आईसीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त राजेंद्र विद्यालय में गर्मियों की छुट्टी के पहले 31 मई को  एक वृहत समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में विगत दिनों से तैयारी चल रही थी। इस समर कैंप में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें में  पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग, वाटर डांस, नॉन फ्लेम कुकिंग, क्लास डेकोरेटिंग, म्यूजिक चेयर, मिमिक्रिंग, गेस नेम, वैदिक मैथमेटिक गेम्स, ग्रुप डिस्कशन, कविता पाठ, आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स, क्ले आर्ट्स, बैलून गेम, क्विज, जोकिंग, शेयरिंग एक्सपीरिएंस आदि एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिनमें बच्चों ने कई तरह के विदाउट फायर कुकिंग किया, उन्होंने  भेलपुरी, जूस, नींबू पानी, बर्गर, केक, पानी पुरी, फ्रूट सलाद, वेजिटेबल सलाद आदि बनाएं। इसके साथ ही बच्चों ने तरह तरह के रंग-बिरंगे फलों के साथ विभिन्न प्रकार की अपनी कलाकृतिया दिखाई। इस अवसर पर बच्चों में काफी ज्यादा उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा था। इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न गाने प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। कुछ बच्चों ने इस मौके पर नृत्य आदि में प्रतिभागिता की। इसके साथ ही साथ विद्यालय में कई प्रकार के कॉर्नर बनाए गए जिनमें फूड कॉर्नर, फ्रूट कॉर्नर, फ्रूट सेलिंग कॉर्नर, फोटोकॉर्नर, वाटर पार्क कॉर्नर आदि बनाए गए। सभी कॉर्नर में बच्चों ने खूब मस्ती की। विद्यालय के नन्हे  छोटे बच्चों ने तरह-तरह की अपनी कल्पनाओं को कागज के पन्नों पर उतारा और बहुत ही खूबसूरत गर्मियों से संबंधित पोस्टर बच्चों ने बनाएं। इसके साथ ही कुछ क्लासेस के बच्चों ने समर वेकेशन ग्रीटिंग कार्ड बनाएं, बच्चों ने कई प्रकार के विभिन्न गेम्स खेलें, इसके साथ ही बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट मे, ओरिगामी आर्ट में काफी कुछ सीखा। बच्चों के कुछ ग्रुप ने क्विज, ग्रुप डिस्कशन आदि एकेडमिक एक्टिविटी के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए कई सारे प्राइज जीते। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन गीता सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में समर कैंप के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। इसके साथ ही साथ बच्चों में एकता, एकजुटता का भाव भी बढ़ता है। इस समर कैंप  के आयोजन से बच्चों को कुछ नया सीखने और अपने-अपने प्रतिभाओं को एक दूसरे के साथ साझा करने में सहायता मिलती है। बच्चे पूरे मन और लगन के साथ इस समर कैंप में कुछ नया सीखने की उम्मीद से आते हैं और वह काफी कुछ सीखते हैं।और सीखने के बाद उन सारी चीजों को अपने पूरे गर्मियों की छुट्टियों में शामिल करते हैं। यह समर कैंप उन्हें यह व्यवस्था देता है कि वह गर्मी की छुट्टियां होने से पहले अपने दोस्तों के साथ कुछ मनोरंजक समय व्यतीत करें। इससे बच्चे सामाजिकता को भी सिखते हैं। विद्यालय का हमेशा से उद्देश्य बच्चों को सामाजिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक रूप से समृद्ध और बहुमुखी प्रतिभा से धनी करना है और विद्यालय इस प्रकार का कार्य करते आया है और आगे भी करेगा।

विद्यालय प्राचार्य नवेंदु विश्वास ने कहा कि "समर कैंप का आयोजन बच्चों को आंतरिक खुशी प्रदान करता है। अपने दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका देता है और बहुत कुछ नया सीखने का भी मौका देता है। इस अवसर पर बच्चे खुद को फ्री महसूस करते है और जीवन में मनोरंजन के और कुछ नया सीखने के महत्व को सिखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समर कैंप के सभी आयोजनों को सफल बनाने की जिम्मेवारी सभी बच्चों की है और यह जिम्मेवारी उनकी है कि वह अनुशासन प्रियता के साथ इस समर  कैंप  को सफल बनाएं। कुछ नया सीखे और निरंतर अपने लिए नया सीखने रहने का संकल्प लें।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर के प्रार्थना सभा से हुई जिसमें बच्चों ने समर कैंप के बारे में अपने विचार को प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने अपने-अपने कक्षाओं में और विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के आयोजनों में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। मौके पर विद्यालय सचिव, डायरेक्टर, चेयरपर्सन, प्रिंसिपल सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post