गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी राम गहन पासवान का 35 वर्षीय पुत्र संजय पासवान की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी। घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने गांव के पास सड़क के किनारे खड़ा था उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार जिस पर तीन लोग सवार थे अचानक धक्का लगने से संजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि दो मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे।
एक सवार घायल युवक के साथ सदर अस्पताल गढ़वा गया।जहां पर इलाज के क्रम में घायल संजय की मौत हो गयी।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को घर सोनपुरा लाया गया जहां पर अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर कर दिया गया।घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह व प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किए।साथ ही विधायक ने कहा कि परिजनों को हर सम्भव मदद की जाएगी।