ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डाक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत,परिजनो में आक्रोश.




महराजगंज-जनपद के फरेंदा में स्थित मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कथित तौर पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की जान चली गई।

खबर के अनुसार, मृतका की पहचान सीमा पत्नी शिवकुमार के रूप में हुई है, जो उस्का थाना क्षेत्र के बुचहा बठिया गांव की निवासी थी। इस दुखद घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, जिन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया।घटना बीती रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, सीमा को प्रसव के लिए मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन प्रसव के दौरान डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण पहले बच्चे की मौत हो गई और बाद में सीमा की भी हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर उचित इलाज और ध्यान न दिए जाने के कारण सीमा की जान चली गई। इस दुखद समाचार ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया और गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हॉस्पिटल प्रशासन और परिजनों के बीच तनाव को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिवार का गम और गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा।

सीमा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार में मातम छाया हुआ है और गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल में पहले भी इस तरह की लापरवाही की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

परिजनों ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों और हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। इस घटना ने न केवल सीमा के परिवार को, बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

            प्रभारी महराजगंज 

                कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post