संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक-16/05/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चेन स्नैचर, अटैची लिफ्टर अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोक-थाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म सं0-02/03 के पश्चिमी छोर के पास सात-आठ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. सोनु कुमार, उम्र 18 वर्ष,पि० टुनटुन पौदार, पता-चिडैयाटाँड, पोस्टल पार्क, थाना-कंकरबाग, जिला-पटना 02. साजन कुमार, उम्र 26 वर्ष, पि०-शिवनंदन शर्मा, पत्ता-निमरा, पो०-पंडितगंज, थाना-कादिरगंज, जिला-पटना 03-राजु कुमार, उम्र 24 वर्ष, पि०-महेश बिन, पता-नसरतपुर, थाना-धनरुआ, जिला-पटना 04. राकेश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पि०-गणेशी राय, सा०-मेकराडक्स स्थान, थाना-मोकामा जिला-पटना 05. विश्वनाथ माँझी. उम्र-30 वर्ष, पि०-कपिल मॉझी, सा०-अजादनगर, थाना-किंगजर, जिला-अरवल 06- मो० शेखु उर्फ सदाम, उम्र-34 वर्ष,पि०-मो० अनवर, सा०-पश्चिम दरवाजा दुरखी पार्टी गली, वार्ड नं0-07. थाना-आलमगंज, जिला-पटना 07- संजय कुमार, उम्र 25 वर्ष, पि०-शिवशंकर प्रसाद, सा०-मोहसीनपुर कुर्था, थाना-फतुआ, जिला-पटना 08. गुड्डु केवट, उम्र-25 वर्ष, पिo -झुलन केवट, सा०-चिडैयाटॉड पुल गली नं०-डेड, थाना-कंकरबाग, जिला-पटना वर्तमान मैनेजर साहब के मकान में। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 08 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-368/25, दिनांक-16/05/25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामानः-08 स्क्रीन टच मोबाईल (कुल अनुमानितराशि लगभग 1,20,000/- रूपये).