रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बिहटा/ पटना:-वादी अनुप कुमार उम्र लगभग 22वर्ष पिता विजय राम सा० सहेजनी थाना-पीरो जिला भोजपुर(आरा) दिनांक-04.05.2025 को गाड़ी सं० 12546 रेक्सौल कर्मभूमि एक्स से दिल्ली से पटना आ रहे थे। उसी क्रम में गाडी संख्या- 12546 रेक्सौल कर्मभूमि एक्स को पाली से गुजरने के बाद बिहटा स्टेशन से असामाजिक तत्वो के लोगों द्वारा चैन पुलिग कर गाडी को रोक दिया गया गाड़ी रुकते ही करीब 12 से 15 की संख्या में अज्ञात व्यक्ति जो अपने-अपने हाथ में लाठी डंडा और रड लिये हुए अपना चेहरा को गमछी से ढके हुए गाड़ी चढ़ गये तथा यात्रियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिये इसी बीच अज्ञात अपराधी गाड़ी का टिकट एवं /6000 रूपया ले लिये। गाड़ी खुलने के बाद पुनः चैनपुलिंग कर दिये तथा अज्ञात अपराधियों द्वारा 15 से 20 काटुन अग्रेंजी शराब को उतारा गया । इस संबंध में थाना बिहटा कांड सं०-10/20 दिनांक 05.05.2025 धारा 111/191(2) /190/126(2) /115(2) /303(2) /324(4) (5) /351(2) (3) बी०एम०स० /153 रेलवे एक्स दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
कांड की गभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में ऑपरेशन रेड के तहत ट्रेन में संघन चेकिंग छापेमारी कराया जा रहा था।इसी क्रम में 15/05/2025गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पिता संजय राम भूमिहार टोली वार्ड नं0 11 थाना बिहटा जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।सघन पूछताछ के क्रम में बताया गया कि गैंग के 6,7 दोस्त के साथ यात्रियों के समान चोरी एवं ट्रेन से चैन पुलिंग कर शराब का तस्कर करते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01,बिट्टू कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पिता संजय राम सा0भूमिहार टोली थाना बिहटा जिला पटना.
