संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक 16/05/2025 को ऑन ड्यूटी अधिकारी एवम स्टाफ के द्वारा स्टेशन एरिया गश्त के दौरान दो बच्चे जिसमें एक लड़की उम्र लगभग सत्रह वर्ष एवं एक लड़का उम्र लगभग नौ वर्ष को अकेले डरा एवं सहमा अवस्था में पाया गया कि , तत्पश्चात उक्त दोनों बच्चों को सहज महसूस कराते हुए किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न हो पोस्ट पर लाया गया एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया जिला बाल संरक्षण इकाई की महिला स्टाफ सुरभि कुमारी पोस्ट पर उपस्थित हुई जिन्हें उचित कागजी कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों को सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों बच्चों का विवरण निम्न है।
01उम्र 17 वर्ष, दूसरे का उम्र 9 वर्ष पिता -माता जिला- नवादा, बिहार है।
