सासाराम :-केंद्रीय विद्यालय सासाराम के प्रिंसिपल मयंक श्रीवास्तव को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने 32,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब श्रीवास्तव विद्यालय में पठन-पाठन सामग्री की आपूर्ति करने वाले एक ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में घूस की मांग कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार प्रिंस कुमार ने सीबीआई को इस संबंध में शिकायत दी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। CBI की टीम ने मौके पर ही प्रिंसिपल को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोच लिया।
फिलहाल मयंक श्रीवास्तव को सीबीआई ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
CBI की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सख्त संदेश दिया है।