संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-03/06/2025 को वजीरगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम मझौली के जंगल में एक महिला का शव पाया गया है।प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष वजीरगंज थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को अंत्यः परीक्षण हेतु ए.एन.एम.एम.सी.एच, गया भेजा गया।इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर वजीरगंज थाना में कांड संख्या- 339/25, दिनांक-03/06/2025, धारा-103 (1)/238 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें वजीरगंज थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को 01 मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका उसकी पत्नी थी, जिसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। इसी बात से आहत होकर उसने अपने ममेरे भाई के सहयोग से गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
दीपक कुमार, पि० अरविन्द कुमार यादव, सा० शेखपुरा, थाना नीमचक बथानी, गौतम कुमार, पि० ओमकार, सा० गुलाबी पर, थाना अतरी, दोनो जिला गया।
बरामदगीः-
मोटरसाईकिल-01
मोबाईल-02