ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चार नाबालिक बालक को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को किया गया सुपुर्द।



 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP-दिनांक 27/06/2025  को उनि धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी ब्रजेश कुमार, आरक्षी विकेश कुमार RPF/पोस्ट/गया, गया स्टेशन एरिया में गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर चार नाबालिक बालक को डरा एवं सहमा हुआ देखा गया, पास जाकर पूछने पर चारो नाबालिक ने अपना नाम क्रमशः (1)उम्र -13 वर्ष, पिता -,2).उम्र - 13 वर्ष, पिता- 3)उम्र - 15 वर्ष , पिता -4)उम्र - 14 वर्ष, पिता -चारों का पता - ग्राम -थाना-जोरी, जिला-चतरा (झारखंड)  बताया । गया स्टेशन आने के बारे में पूछने पर बताया कि आपने गांव से पैसा कमाने के लिए घर से भाग कर जयपुर जाने के लिए गया स्टेशन आ गया हूं । चारों बालक से परिजन का मोबाइल नंबर पूछने पर याद नहीं होना बताया । उपरोक्त की सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को देते हुए उक्त चारों नाबालिक बालक के साथ किसी तरह की अनहोनी घटना न घटित हो रेस्क्यू करते हुए RPF पोस्ट गया पर ला कर काउंसलिंग किया गया । काउंसलिंग के दौरान ही रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर सावन कुमार दुबे, रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। तथा  रेस्क्यू किए गए चारों नाबालिक बालक को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई  हेतु उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार के द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपरवाइजर सावन कुमार दुबे को सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post