संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP-दिनांक 27/06/2025 को उनि धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी ब्रजेश कुमार, आरक्षी विकेश कुमार RPF/पोस्ट/गया, गया स्टेशन एरिया में गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर चार नाबालिक बालक को डरा एवं सहमा हुआ देखा गया, पास जाकर पूछने पर चारो नाबालिक ने अपना नाम क्रमशः (1)उम्र -13 वर्ष, पिता -,2).उम्र - 13 वर्ष, पिता- 3)उम्र - 15 वर्ष , पिता -4)उम्र - 14 वर्ष, पिता -चारों का पता - ग्राम -थाना-जोरी, जिला-चतरा (झारखंड) बताया । गया स्टेशन आने के बारे में पूछने पर बताया कि आपने गांव से पैसा कमाने के लिए घर से भाग कर जयपुर जाने के लिए गया स्टेशन आ गया हूं । चारों बालक से परिजन का मोबाइल नंबर पूछने पर याद नहीं होना बताया । उपरोक्त की सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को देते हुए उक्त चारों नाबालिक बालक के साथ किसी तरह की अनहोनी घटना न घटित हो रेस्क्यू करते हुए RPF पोस्ट गया पर ला कर काउंसलिंग किया गया । काउंसलिंग के दौरान ही रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर सावन कुमार दुबे, रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। तथा रेस्क्यू किए गए चारों नाबालिक बालक को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार के द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपरवाइजर सावन कुमार दुबे को सुपुर्द किया गया।