ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

फर्जी तरिके से नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर एवं वाहनों के पार्ट-पुर्जा को बदलकर खरीद बिक्री करने के मामले में 28 वाहन हुए जप्त।

एतिएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ़ मीडिया के सौजन्य से .विशेष खबरों हेतु संपर्क करे -9454193887 पर .



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 9/6/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक -सह-अनमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में आमस थाना के द्वारा अपराध नियंत्रण  विधि-व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराधकर्मियों के घर पकड़ हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।



 दिनांक 02/06/2025 को आमस थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बाबा मोटर्स के संयोजक एवं उनके सहयोगी बड़े  पैमाने पर चोरी के वाहनों के इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदलकर, रि-पंचिंग कर, पार्टस एवं पूर्जी की अदला-बदली कर, फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर अवैध तरीके से वाहनों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में अकोना मोड़ से करीब 200 मीटर पश्चिम, एन.एच.-02 के दक्षिणी लेन में स्थित बाबा मोटर्स के यार्ड एवं हमजापुर इमामगंज मोड़ के पास स्थित बाबा मोटर्स के वर्कशॉप पर छापामारी की गई।


 छापामारी के क्रम में बाबा मोटर्स के यार्ड से 26 बड़ी गाड़ियां चालू एवं बिगड़ी हुई अवस्था एवं वर्कशॉप के पास से दो बड़ी गाड़ियां कुल 28 गाड़ियां बरामद की गई। जिस संबंध में आमस थाना सनहा संख्या-0081, दिनांक 02/06/2025 दर्ज करते हुए इन गाड़ियों के जांच एवं सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

 बाबा मोटर्स के संयोजक एवं सहयोगी से बरामद वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु उनके मोबाइल नंबर 9922 पर संपर्क किया गया, जहां उनके द्वारा जल्द ही सभी कागजात प्रस्तुत करने का झूठा आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया। तत्पश्चात बाबा मोटर्स के संयोजक एवं सहयोगियों को कागजात प्रस्तुत करने के संबंध में आमस थाना से विधिवत नोटिस भी भेजा गया। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, गया से संपर्क के पश्चात टाटा मोटर्स के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर के जनरल मैनेजर को जांच हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर के जी०एम० द्वारा सभी बरामद गाड़ियों की जांच ई.सी.एम. इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल के आधार पर कराई गई, जिसमें कुल आठ गाड़ियों का इंजन नंबर और चेचिस नंबर ई.सी.एम. के आधार पर भिन्न पाया गया।

 शेष बचे वाहनों के स्वामित्व का दावा करने के लिए संयोजक एवं सहयोगी द्वारा अब तक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस से सभी वाहनों के चोरी का होने का पर्याप्त संदेह है। बरामद सभी गाड़ियों के सत्यापन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसमें चेसिस और इंजन की अदला-बदली, रि-पंचिंग, फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग, पार्टस एवं पूर्जी का गलत तरीके से असेंबल कर वाहनों की खरीद-बिक्री की जाती थी। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-178/25, दिनांक 08/06/2025, धारा-111 /61(2)/318(4)/336 (3)/338/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में बाबा मोटर्स के संयोजक एवं सहयोगी के खिलाफ झीकापानी (पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, झारखंड) थाना कांड संख्या-23/24, दिनांक 24/06/2024, घारा-467/468/420/120बी/34 भा०द०वि० दर्ज है।

 इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

जप्त सामान

ट्रक-28

Post a Comment

Previous Post Next Post