संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 9/6 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में आमस थाना के द्वारा एंट्री माफिया एवं टोल प्लाजा पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में। दिनांक-08/06/2025 को सूचना मिली की सावकला टोल प्लाजा के पास से बिना चालान के गाड़ी को पार करवाया जा रहा है, तथा अवैध ढंग से मालवाहक वाहनों से वसूली की जा रही है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आमस थानाध्यक्ष एवं आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिाकरी कर्मी सावकला चेक पोस्ट के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता 01. रामरूप कुमार (ऑपरेटर),पि० देव यादव, सा० पिंडरा, थाना आमस, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्तिय का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में रामरूप कुमार के पॉकेट से अवैध रूप से वसूली की गई पैसे का लेखा-जोखा का 01
पर्ची एवं वसूली की गई रूपये की विवरणी बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्ति से इस संबंध में पूछताछ किया गया तो ये बताए कि टोल मैनेजर के सहयोग से हमलोग अवैध रूप से वसूली एवं वाहन को बिना चालन के पास करवाते है। पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर 02. सुशिल कुमार, पि० स्व० रघु यादव, सा० नवाडीह, थाना डोभी, जिला गया 03. अनिल राय (मैनेजर),पि० कामेश्वर राय, सा० बेलदारी, थाना दाउदपुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए सभी व्यक्ति से पुछताछ किया गया तो पूछताछ में बताया कि टोला पर बिना फास्ट ट्रैक वाले वाहन एवं बड़ी वाहनों के चालको का जबरन बिना टोल कटाए एवं बिना काटा/वजन करवाए वाहनों को पार करवाते है एवं जानमाल के भय में डालकर अवैध वसूली करते है। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-179/25, दिनांक 09/06/2025, धारा-112/308(2)/308(4)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गया पुलिस के द्वारा चेक पोस्टों पर अवैध रूप से वसुली करने वाले के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।
रामरूप कुमार, पि० देव यादव, सा० पिंडरा, थाना आमस,
सुशिल कुमार, पि० स्व० रघु यादव, सा० नवाडीह, थाना डोभी, दोनों जिला गया।
अनिल राय,पि० कामेश्वर राय, सा० बेलदारी, थाना दाउदपुर, जिला सारण ।
बरामद सामान :-
वसूली की गई पैसे का लेखा-जोखा 01 पर्ची
