बिक्रमगंज/रोहतास......भीषण जाम के बाद अंग्रेजों के जर्जर पुल से गुजरने को मजबूर है लोग!प्रतिदिन सुबह 9 बजे "नो एंट्री" के बाद भी प्रवेश करने वाले सैकड़ों ट्रकों पर भारी मात्रा में लगनी चाहिए जुर्माना,लेकिन इसे स्थानीय पुलिस द्रारा 9 बजे के बाद भी भाड़ी वाहनों को जाने दे रहे है। इससे लोगो की बाजार आने - जाने मे दिकत एवं कठिनाइयो का समाना करनी पड़ जा रही है। आते जाते लोगो से पूछने से पता चला की लोगो मे स्थानीय पुलिस से नाराज है।और कुछ लोगो ने तो बताया की पुलिस द्रारा अगर जुर्माना लगाया जाता तो 9 बजे से लेकर 9 बजे रात तक ऐसा नही देखने को मिलता।
प्रशासन की उदासीनता से पुल में गिरने से हो सकती हैं लोगों की मौत।
ATH न्यूज़ रिपोर्टर गौतम कुमार ,बिक्रमगंज.
Tags
#e-News
