ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कृषक मित्र संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंच कर सौंपा एक मांग पत्र आखिर क्या है मांग पत्र में आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।




  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के कृषक मित्रों ने मंगलवार को कृषक मित्र संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में  मंगलवार  को  अपने विभिन्न मांगों को ले कर क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के पैतृक  आवास  मोरबे पहुंच कर शिष्टाचार  मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि  पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत प्रखण्ड के सभी कृषक मित्र कार्य करते आ रहे हैं। कृषक मित्रों की बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों का प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था। जबकि आत्मा परियोजना के अलावे  कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा आपदा विभाग, उद्यान विभाग, योजना बनाओ अभियान, बीएलओ चुनाव कार्य। सहित अनेकों कार्य कृषक मित्रों के द्वारा कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 15 माह  से कृषक मित्रों के बीच बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी नहीं किया गया जबकि सरकार द्वारा कई बार आश्वासन की बावजूद भी किसान मित्रों के बीच बकाया प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं कराई गई ।तथा सम्मानजनक  मानदेय भी लागू नहीं किया गया जिसको लेकर सभी कृषक मित्रों के बीच असंतोष  व्याप्त क्षेत्रीय विधायक इन किसान मित्रों की मांग पत्रों पर पहल करते हुए उनका अधिकार दिलाने में मदद करें मांगपत्र सौंपने वालों में  नीरज कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार, संदीप कुमार ठाकुर, संजय कुमार चौबे, शंभु पासवान, दिलीप कुमार, विकास कुमार सिंह, रिशु रंजन उपाध्याय, राजकिशोर यादव, भोला मेहता, पवन कुमार मेहता सहित अन्य कृषक मित्रों का भी नाम शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post