गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के गड़ाखुर्द पंचायत व गाँव के नारायणपुर टोला में एक महिला से शादी का करने का वादा कर यौन शोषण करने का एक मामला 9 जून को प्रकाश में आई है। इस संदर्भ में पीड़िता से आवेदन लेकर कांडी थाना कांड संख्या 55/025 धारा 64(2) भारतीय न्याय संहिता और 4 दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम दर्ज किया गया।थाना प्रभारी अविनाश राज ने जानकारी देते हुए बताया की कांड अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त आलोक चौधरी पिता जनेश्वर चौधरी गड़ाखुर्द गांव के टोला नारायणपुर को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया है।
