ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कई कांडो में वांछित एवं फरार चल रहे कुख्यात अपराधकर्मी सल्लु यादव गिरफ्तार-वरीय पुलिस अधीक्षक.




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-10/06/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, रौशनगंज थानाक्षेत्र में आया हुआ है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह-अनमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एस०टी०एफ०, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रौशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहरगाई के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, पि० अर्जुन यादव, सा० बिहरगाई, थाना रौशनगंज, जिला गया बताया। तत्पश्चात् उसे विधिवित गिरफ्तार कर आमस थाना लाया गया। उल्लेखनीय दिनांक-02/07/2023 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने घर से ग्राम पचमा जा रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों पिछे से आकर इनका गाड़ी रूकवाकर, पिस्टल का भय दिखाकर इनका मोटरसाईकिल छीनकर भाग गया। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-234/23, दिनांक-02/07/2023, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिसमें पकड़ाए अपराधकर्मी की संलिप्ता पाई गई थी, थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, पि० अर्जुन यादव, सा० बिहरगाई, थाना रौशनगंज, जिला गया।,

अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव का अपराधिक इतिहास।

अबतक प्राप्त सूचना अनुसार

आमस थाना कांड संख्या-332/23 दिनांक-15/09/23 धारा-392 भा०द०वि संख्या-334/23, दिनांक-17/09/23, घारा-413/414/471/467/468/379 भा०द०वि० ।

 कांड संख्या-70/23, दिनांक-19/02/23, धारा-30 (ए)/ (डी) बिहार मद्यनिषेध ।कांड संख्या-103/20, दिनांक 11/06/20, धारा-414/34 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बिहार गद्य निषेध।

रौशनगंज थाना कांड संख्या-13/17, दि0-29/01?14, धारा-414 भा० 25(1-बी)/ए/25/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 C.L.A एक्ट (बाकेबाजार) थाना कांड संख्या-37/15, दि०-18/03/15, धारान

/468/418 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)/ए/25/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 C.L.A5।




नक्सली रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर को किया गया वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में कुख्यात नक्सलियों अप को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 दिनांक-09/06/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित एवं फरार चले रहे कुख्यात अपराधकर्मी रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर, आमस थानाक्षेत्र में आया हुआ है।वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आमस थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलदारी टोला के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर,पि० द्वारिका यादव उर्फ टीपू यादव, सा० अहूरी मलियाचक थाना आमस, जिला गया बताया। तत्पश्चात् उसे विधिवित गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 03/09/2024 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जब इनके पति निमार्ण कार्य रोकने के लिए गए तो उनलोगों के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया जाने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-295/25, दिनांक 03/09/2025, धारा-126 (2)/115(2)/351(2)/352/191(2)/190 बी०एन०एस० एवं 3 (i(r) (s)/2va Sc st दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिसमें पकड़ाए नक्सली अपराधी की संलिप्ता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।


गिरफ्तार नक्सली अपराधकर्मी का नाम पता।

 रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर, पे० द्वारिका यादव उर्फ टीपू यादव, सा० अहूरी (मलियाचक), थाना आमस, जिला गया।


रामाशीष कुमार उर्फ आशीष टाइगर का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त

आमस थाना कांड सं0-98/15, दिनांक-21/06/2015, धारा-387/307/447/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post