संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP- दिनांक-10/06/2025 को गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार से अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम ग्राम सावकला स्थित टॉल प्लाजा के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर कार को तेज गति से भगाने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पिछा कर कार सहित पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता रोहित कुमार,पि० शिवध्यान सिह, सा० थानाबिगहा, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद बताया।तत्पश्चात् पकड़ाए व्यक्ति एवं कार निबंधन संख्या-JH-01-AB-8895 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त कार कुल 11 गैलन प्रत्येक में लगभग 40-40 लीटर, कुल 440 लीटर अवैध स्प्रीट एवं उक्त व्यक्ति से पास से 01 स्मार्ट मोबाईल फोन एवं 01 कीपैड मोबाईल फोन बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति ने पुछताछ करने पर बताया कि ये अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध स्प्रीट का खरीद-बिक्री का काम करते है। इस संबंध में आमस थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-10/06/2025, धारा-30 (ए)/33 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों का गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
रोहित कुमार,पि० शिवध्यान सिह, सा० थाना बिगहा, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद।
बरामद सामान :-
स्प्रीट कुल-440 लीटर
कार-01
मोबाईल-02
