गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चटनियां के टोला सुगवा दामर निवासी घुटूर पाल के 50 वर्षीय धर्मपत्नी चंपा देवी की मौत शुक्रवार के सुबह लगभग 6: बजे विद्युत् तार के चपेट में आने से हो गई। परिजनों के अनुसार चंपा देवी सुबह 6: बजे माल मवेशी को भूसा चारा देने गई थी घर के पास ही पोल में लगे एलटी तार गिरकर विद्युत पोल में सट गया था जिसके कारण मृतक चंपा देवी अचानक उस पोल के पास विद्युत तार की चपेट में आ गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही कांडी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दिया गया।
