संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा नक्सलियों एवं नक्सल गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष छापेमारी / तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19/06/2025 को गया पुलिस एवं एस०टी०एफ० के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे लगातार छापामारी, दबिश एवं कार्रवाई के परिणाम स्वरूप तीन लाख रूपये का ईनामी एवं कुख्यात नक्सली सब-जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी पि० स्व० बागेश्वर सिंह भोक्ता, सा०-कचनार, थाना-छकरबंधा, जिला-गया ने गया पुलिस के राम्बा सेमी ऑटोमेटिक रायफल (मैगजीन सहित) के साथ आत्म-समर्पण किया। आत्मसमर्पण के पश्चात नक्सली सब जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ़ पतरकी के दिए गए बयान के आधार पर कचनार गांव के जंगाल में जमीन में छुपाकर रखे गए 70 (साठ) आईईडी बरामद किए गए, जिनका प्रत्येक वजन लगभग 1 किलो था। सुरक्षा बलों द्वारा इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ, एसएसबी एवं बी०एस०ए०पी० का भी सहयोग लिया गया।
बरामदगी का ब्यौराः-
एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल (मैगजीन सहित) 2. कुल 60 आईईडी, प्रत्येक लगभग 1 किलोग्राम
उक्त नक्सली सब-जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी, पिछले 10 वर्षों से फरार था तथा 'गया एवं औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में 17 से अधिक नक्सली कांडों में संलिप्त रहा है। जिसके आत्मसमर्पण के पश्चात छकरबंधा क्षेत्र में माओवादी प्रभाव समाप्त हो चुका है। सरकार द्वारा निर्धारित 'आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अखिलेश सिंह भोक्ता को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इनके विरुद्ध दर्ज कुछ प्रमुख नक्सली कांड निम्नलिखित हैं।
आमस थाना कांड संख्या-196/17 में महापुर स्थित सोलर प्लांट को आग के हवाले किया गया था। देव थाना कांड संख्या-155/18 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या व सात वाहनों में आगजनी की गई थी।लुटुआ थाना कांड संख्या-01/19 में आईईडी विस्फोट में एक पुलिस अवर निरीक्षक शहीद, एवं दो जवान घायल हुए थे। देव थाना कांड संख्या 95/19 में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे एवं सात स्वचालित हथियार बरामद किया गया था। डुमरिया थाना कांड संख्या-72/21 में चार ग्रामीणों की फांसी देकर हत्या कर दी गई थी। छकरबंधा थाना कांड संख्या-06/25 में ग्राम कचनार में सत्येन्द्र सिंह भोक्ता की हत्या की गई थी।
गिरफ्तार नक्सली का नाम पता।
अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी पि० स्व० बागेश्वर सिंह भोक्ता, सा-कचनार थाना-छकरबंधा, जिला-गया
अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार आमस थाना कांड सं0-196/17. दि०-18/09/17, धारा-147/148/149/323/341/342/427/435/436/440/504/120 (बी) भा०द०वि० एवं 3/5 विपदा०अधि० एवं 13/16/18/19/20/30 यू०ए०पी० एक्ट।लुटुआ थाना कांड संख्या-01/19, दिनांक-15/02/19. चारा-147/148/149/325/353/307/302/120बी0/121/122/124ए० मा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि०पदा अधिक एवं 16/17/18/1800/ 16बी०/20 यू०ए०पी० एक्ट डुमरिया थाना कांड संख्या-07/19 दिनांक-28/03/19. चारा-147/148/149/341/323/504/452/436 भा०द०वि० एवं 3/4 विपदा अधि० तथ 16/18/20/23 यू०ए०पी०
एक्ट। 4.कांड संख्या-06/20, दिनांक 16/11/20, बारा-147/148/149/427
मा०द०वि० एवं 3/4 वि०पदा० अधि० कांड सं0-72/21, दि०-14/11/21, धारा-147/148/149/341/342/5 323/302/436/506/120 (बी) भा०८०वि० एवं 3(1) (8)/3(2) (अ) एससी/एसटी एक्ट लमा 16/18/19/२० यू०ए०पी०ए० एक्ट।
छकरबंधा थाना कांड सं०-19/23, दि०-20/00/2023, धारा-163)/21634 भा०वि० एवं 13/18/20 ०ए० एक्ट।अम्बा थाना कांड संख्या-68/19 दिनांक-19/07/18. धारा-147/148/149/353/307/124 (ए) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०२० एक्ट 8 देव थाना कांड संख्या-96/19, दिनांक-26/07/18 धारा-147/148/149/353/380/307/124()/121/121()/122 भा०वि० एवं 25(1)/25 (1-एए)/25 (1-बीए/20/27/35आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विपदा अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 16/10/20/38 यू०ए०पी०९० एक्ट। मदनपुर थाना कांड सं०-315/22, दि०-23/08/22. थारा-353/120 (बी) मध्यविः एवं 25(1-बी) 26/35 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विपदा०अधि० एवं 16/18/20/38 1090 पी०ए० एक्ट।कांड सं0-401/22, दि०-31/07/22, घारा-147/148/149/353/307/120 (बी) मा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/20/35 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विपदा०अधि० एवं 10/18/20/38 यू०ए०पी०ए० एक्ट कांड सं०-442/22 दि०-20/00/22, धारा-147/148/149/353/30/120 (बी) मा०८०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/365 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विपदाधि एवं 10/18/20/38 यू०ए०पी०ए० एक्ट।कांड सं0-309/22 दि0-16/07/22 धारा-147/148/149/353//120 (बी) भा०८०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 वि०पदा अधि० एवं 10/18/20/38 यू०ए०पी०ए० एक्ट कांड सं0-305/23, दि0-23/00/23, धारा-147/148/149/353/307 मा०८०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 13/16/10/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट। 14. सं0-04/23, वि०-08/02/23,
लुटुआ थाना कांड संख्या 34/24, दिनांक-28/12/24, धारा-148/149/बी.एन.एस., 25 (1-बी.) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 16/18/20 यू.ए.पी. ए. एक्ट देव थाना कांड सं0 155/18 दिनांक 30/12/2018, धारा 147/148/149/307/302/353/435/436/395/121/121 (ए)/122/124(ए)/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 16/17/18 20/38/40 यू.ए.पी. ए. एक्ट तथा 3/4 वि०पदा० अधि०। उक्त नक्सली पिछले 10 वर्षों से फरार था, एवं इसके विरूद्ध गया एवं औरंगाबाद जिला के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक नक़सली कांड दर्ज है। इन्हे आ०ई०ई०डी० बनाने एवं लगाने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त था।
आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिलाने हेतु अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।
