ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गाजियाबाद में योग दिवस पर शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उमड़ा जनसैलाब.



 गाजियाबाद, 21 जून 2025:-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती गाजियाबाद द्वारा शुक्रवार को शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नियर बाटा शोरूम, शालीमार गार्डन में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत योग शिक्षक विपिन देव रस्तोगी व अमृता सिन्हा जी द्वारा विभिन्न प्राणायाम क्रियाओं और योगासनों के अभ्यास से हुई। उन्होंने योग को एक दिन नहीं, बल्कि जीवनशैली में अपनाने का संदेश देते हुए इसके शारीरिक व मानसिक लाभों को विस्तारपूर्वक समझाया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर. पी. सिंह जी (वैज्ञानिक संस्थान) ने बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग ही वह साधन है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित रखता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को योग को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।


उत्तराखंड भ्रात समिति के अध्यक्ष नरेश देवरानी जी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर योग को मान्यता दिलाने के प्रयासों की सराहना की।


शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संस्थापक सदस्य विपिन देव जी ने उपस्थित जनसमूह को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, उत्कटासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, शावासन जैसे योगाभ्यास कराए। साथ ही उन्होंने सभी को भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि “योग दिवस एक उत्सव है, लेकिन योग को जीवन का हिस्सा बनाना ही इसका असली उद्देश्य है।”


विशिष्ट अतिथियों में


गगन झा जी  (युवा शक्ति संगठन, मुख्य सचिव),


संदीप जैन जी (रेलवे विभाग),


संजय गिरी जी (मीडिया प्रभारी)

सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी को तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष मनोरंजक सत्र और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिससे उनका उत्साह देखते ही बनता था।

शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभी कोचों एवं प्रशिक्षकों –

आदर्श गुप्ता (जूडो कोच), आशु चिलवाल (मार्शल आर्ट कोच), ध्रुव त्यागी (बॉक्सिंग कोच), नदीम (कबड्डी),  रश्मि अम्बष्ट,राकेश अम्बष्ट चेस कोच), अमृता जी (योग शिक्षक) सन्नी तिवारी जी अध्यक्ष YSS – ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसे प्रियम, काशी, आयुष, संगम, खुशबू, साक्षी रावत, दिव्या आदि की उपस्थिति ने आयोजन को और गौरवान्वित किया।


कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा भारती गाजियाबाद, उत्तराखंड भ्रात समिति और युवा शक्ति संगठन को सफल आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।



शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद

Post a Comment

Previous Post Next Post