गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह गांव निवासी सूर्यदेव मेहता के पुत्र व राणाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सुधा देवी के 48 बर्षीय पति अवनेन्द्र मेहता की मृत्यु जामुन के पेड़ पर से गिरने से हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार की शाम अपने घर के पास जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था कि अचानक पैर फिसलने से अपने घर के छत पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु एक निजी क्लिनिक जयनगरा गांव ले जाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए घायल को बाहर इलाज कराने हेतु परामर्श दिया परिजनों द्वारा आनन फानन में प्राथमिक उपचार हेतु डाल्टनगंज ले जाने के क्रम रास्ते में ही अवनेंद्र मेहता का मौत हो गया । मृतक परिवार में एक मात्र कमाऊं सदस्य था, वह किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था वह अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग पुत्र छोड़ गया हैं।अचानक हुई मृत्यु से परिवार पर दुख का पहाड़ टुट पड़ा है।मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य सुधा देवी,17 बर्षीय पुत्र शनिकेत व 13 बर्षीय पुत्र आशिष का रो रो कर बुरा हाल है मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह कोयल नदी में किया गया अंतिम संस्कार में राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,पंसस प्रतिनिधि अशोक बैठा, वार्ड सदस्य मुन्ना चौबे,उप मुखिया प्रतिनिधि उदय मेहता, वार्ड पति धनंजय सिंह,भूतपूर्व प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद मेहता,नागेन्द्र मेहता, संतोष मेहता,सत्येन्द्र चौबे, हरिनंदन मेहता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
