ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना रेल पुलिस द्वारा नकली ट्रांसजेंडर किन्नर की गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गठन-जाने क्यों ?




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11:-आज दिनांक 20/6/2025 को रेल उपाधीक्षक, दानापुर श्रीमती कंचन राज के नेतृत्व में ट्रांसजेंडर किन्नर रेल पुलिस कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के मुख्य प्रतिनिधित्वकर्ता 01.नितु कुमारी, 02. ज्योति बाला, 03. जुम्मा सरकार सम्मलित हुए, इनके द्वारा पुलिस को सहयोग करने की बात बताई गयी। कुछ नकली ट्रांसजेंडर (किन्नर) भी किन्नर के नाम पर अपराध कर रहें है। उनके विरूद्ध रेल पुलिस के द्वारा की जा रही आवश्यक कार्रवाई में अपेक्षित सहयोग करने की बात बताई गयी। रेल पुलिस द्वारा ट्रांसजेंडर (किन्नर) जो अपराध में संलिप्त है एवं नकली ट्रांसजेंडर (किन्नर)यात्री सुबोध कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पिता श्रवण चौधरी, ग्राम-टिकावगंज कटरा बाजार, थाना-मालसलामी, जिला-पटना के द्वारा रेल थाना आरा में लिखित आवेदन समर्पित किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि दिनांक-19/06/2025 को पं० दिनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सवार होकर आरा तक के लिए सफर कर रहे थे। यात्रा के क्रम में गाडी जब बिहिया रेलवे स्टेशन के आस-पास आयी तो एक ट्रांसजेंड (किन्नर) के द्वारा जबरन पैसा मांगने लगा, Only नहीं दिये जाने पर वादी के साथ बदतमीजी एवं मार-पीट करने लगा। इस संदर्भ में रेल थाना आरा कांड संख्या-123/25, दिनांक-19/06/25. धारा-115(2)/126(2)/352/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कांड की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक, दानापुर के द्वारा अपने साथ प्रतिनियुक्त दल-बल के साथ त्वरित कार्रवाई किया गया। इसी क्रम में महज कुछ घंटों में ट्रेन में यात्री से पैसा वसुली करने बाला ट्रांसजेंडर (किन्नर) निशा कुमारी उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता मनोज कुमार, पता ब्रहमपुर चौरस्ता. थाना-ब्रहमपुर, जिला-बक्सर को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।

01. निशा कुमारी उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता मनोज कुमार, पता ब्रहमपुर चौरस्ता, थाना-ब्रहमपुर, जिला-बक्सर 


दिनांक-20/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल-चार लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप घोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिपटर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं०-01 पर स्थित आर०एम०एस० ऑफिस के पास तीन-चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) कन्हाई दास उर्फ काना उम्र 35 वर्ष पि० शंकर दास सा०-हाजीगंज कामाशिको थाना-पौक जिला-पटना (02) सुरज कुमार उम्र 22 वर्ष पि० राजकुमार बिंद सा० बेगमपुर जल्लावाला मंदीर वार्ड नं0-62 थाना-वाईपास जिला-पटना (03) राहुल कुमार उम्र-24 वर्ष पि० राधे मिस्त्री सा०-नया बाईपास दुर्गा मंदीर के पास बख्तिारपुर थाना बख्तियारपुर जिला-पटना (04) विशाल महतो उम्र 21 वर्ष पि०-हिरालाल महतो सा०-टिकुलिया बस्ती वार्ड न०-10 थाना-जोगवनी जिला-अररिया बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुकों के पास से चोरी का फुल 03 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टप मोबाईल तथा एक सोने का हनुमान जी का लॉकेट पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-470/25, दिनांक-20/06/25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही।


पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्धः अपराधिक इतिहास।

चौक थाना पटना कांड सं0-100/23, दिनांक- 27/02/23, 1चौक थाना पटना कांड सं0-101/23, दिनांक-27/02/23, धारा 309 भा०द०वि० । चौक थाना पटना कांड सं0-469/22, दिनांक-02/11/22, धारा-147/148/149 /447/341/323/324/307/379/427/504/506/34/384/387 भा०द०वि० फतुआ थाना पटना कांड संख्या-729/21, दिनांक-24/09/21,

धारा-25(1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट बाईपास थाना पटना कांड संख्या-36/22. दिनांक-26.01.22


बी०एन०एस० दर्ज हैं।

रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या-672/24, दिनांक-19/09/24, धारा-303 

समान की बरामदगीः- 03 स्कीन टच मोबाईल, ब्लेड का टुकड़ा एवं सोने का हनुमान जी लॉकेट अनुमानित राशि-60,000/- रूपये।

Post a Comment

Previous Post Next Post