संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP:-दिनांक 19/06/2025 की रात्रि में बोधगया थाना द्वारा दोमुहान के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध युवकों को समकालीन अभियान वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया।पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम क्रमशः 1. गौरव कुमार, 2 अर्जुन कुमार, 3. नितीश कुमार एवं 4. सूरज कुमार बताए। उनके मोबाइल की जांच के क्रम में हथियारों की तस्वीरें पाई गई, जिस पर अभियुक्तों ने मगध मेडिकल, थाना अंतर्गत हथियार छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। जिसकी सूचना मगध मेडिकल, थाना को दी गई। मगध मेडिकल, थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ाए अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम खिरियावों में छापेमारी कर दो देशी कट्टे और एक नालीदार बंदूक बरामद की। पकड़ाए अभियुक्तों द्वारा दिए गए विवरण एवं उनके मोबाइल से बरामद फोटो के आधार पर मगध मेडिकल, थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोवानगर गांव में छापेमारी कर तीन और संदिग्धों-5. मनीष कुमार, 6. गोलू कुमार एवं 7. पवन कुमार उर्फ चूचू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार की निशानदेही पर उसके घर से एक और देशी कट्टा तथा 8 एमएम का एक खोखा बरामद किया गया। सभी हथियारों की विधिवत जप्ती सूची तैयार कर उन्हें थाना लाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते है. रात में राहगीरों से लूटपाट, छिनतई और चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं को अंजाम देते थे। सुरक्षा और धमकाने के उद्देश्य से वे अवैध हथियारों का उपयोग करते थे। पूरे मामले में विस्तृत और गहन जांच की जा रही है, ताकि अन्य संलिप्त व्यक्तियों एवं संभावित आपराधिक नेटवर्क का उद्भेदन हो सके।इस संबंध में मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-189/25, दिनांक-20/06/2025, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान।
देशी रायफल (बिना बोल्ट)-01
देशी कट्टा- 03
कारतूस का खोखा (8mm, KF अंकित)- 01
अपाचे मोटरसाइकिल (JH12F5106) - 01
एंड्रॉयड मोबाइल फोन- 03
