ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सांप के काटने से हुई मौत,शव को भेजा मर्चरी.






महराजगंज:- रविवार सुबह खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर (30 वर्ष), पुत्र स्व. रामानंद निवासी बेलराईं, थाना श्यामदेउरवा के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर सुबह खेत में पानी देने गया था। पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए जब वह मेड़ पर मिट्टी दबाकर पानी रोकने का प्रयास कर रहा था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे पैर में काट लिया।

शुरूआती झटके में शंकर को लगा कि किसी चूहे ने काट लिया है, और उसने खेत में काम जारी रखा।कुछ ही देर में उसे चक्कर आने लगे और शरीर में असहजता महसूस हुई। तब जाकर उसे अहसास हुआ कि शायद किसी जहरीले जानवर ने उसे काटा है। इधर-उधर देखने पर उसे पास में एक सांप दिखाई दिया। स्थिति बिगड़ते देख उसने तत्काल अपने परिजनों को सूचना दी।परिजन उसे लेकर तुरंत परतावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंकर दो भाइयों में बड़ा था और अपने परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उसके कंधों पर था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि छोटा भाई नौकरी करता है।घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

      प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post