ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सदर एसडीएम संजय कुमार ने केयर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को किया सील आखिर क्यों लिए जानते हैं खबर के माध्यम से।




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित केयर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को सील कर दी।उन्होंने बताया कि यह अल्ट्रासाउंड जॉच केन्द्र स्वाति प्रियदर्शी के नाम से ऑथराइज है लेकिन आज औचक निरीक्षण के समय जांच  केन्द्र पर वह उपस्थित नही पाई गई ,उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित पाया गया।पूछे जाने पर उसने आज नही आने की बात कहा।एसडीओ ने कहा कि जांच करने की अनुमति जिसे विभाग द्वारा मिला हुआ है वही जांच कर सकता है।अगर उसके बदले में कोई अन्य व्यक्ति जांच  करता है तो वह गलत है। जांच कितना सही होगा यह सोचनीय विषय है।यहाँ लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी पैथोलॉजी ,क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र अवैध रूप से संचालित नही होने दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post