गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी शशांक शेखर द्विवेदी की पहल और समाचार के प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरसोता पंचायत के मुरली पासवान के दिव्यांग पुत्र छोटन पासवान की तिरपाल के सहारे बनी झोपड़ी में रविवार को जाकर हालात का जायजा लिया। गढ़वा एसडीओ संजय कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और छोटन पासवान व उनकी पत्नी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने छोटन द्वारा दी गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मइया सम्मान योजना में पत्नी का नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राशन कार्ड में दोनों पति-पत्नी का नाम जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके।बरसात से पहले अंबेडकर आवास की स्वीकृति और निर्माण की बात कही गई।पेयजल संकट के समाधान हेतु शीघ्र व्यवस्था का आश्वासन। दिव्यांगता को देखते हुए बैटरी से चलने वाली साइकिल की भी व्यवस्था का भी आश्वासन दिया।
एसडीओ ने छोटन पासवान की मेहनत की भी सराहना की, जो दिव्यांग होने के बावजूद साइकिल पंचर बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।इस प्रकार के सदर एसडीओ की कार्य से कांडी प्रखंड में बना चर्चा का विषय लोग कर रहे हैं उनकी तारीफ,मौके पर दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य साजिद सैम, मणिकांत गुप्ता, शिवपूजन विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि प्रशासन को संवेदनशीलता से किसी मुद्दे की जानकारी दी जाए तो त्वरित कार्रवाई संभव है।
