ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित.




तिलौथू (रोहतास)-5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू, रोहतास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें कैडेटों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


गौरतलब है कि वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को द्वारा जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए।


कार्यक्रम का नेतृत्व एनसीसी के एएनओ प्रो. अनुज एवं सूबेदार अक्षय कुमार सिंह ने किया। वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. ए.पी. सिंह, प्रो. ओ.सी.आर. सिंह और प्रो. आंसू वर्मा की उपस्थिति और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को सफलता मिली।


इस अवसर पर कैडेट ममता, कैडेट रिमझिम, चित्रगुप्त भगत और राजकुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की और छात्रों को प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और भविष्य में भी ऐसे कार्यों में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post