संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 4/6/2025 को उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, डायल-112 आमस थाना के द्वारा 05 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त बच्ची को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्ची को सुरक्षित कर लिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं थानाध्यक्ष आमस थाना को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एफ.एस.एल टिम को भी साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित बच्ची के परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। इस संबंध में आमस थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गया पुलिस महिला एवं बच्चों के सुरक्षा हेतु लगातार कार्य कर रही है। इस मामले में त्वरित गति से अनुसंधान कराते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा तथा त्वरित विचारण कराकर दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
