ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिक्षक के पुत्रवधु द्वारा जेवरात व नगदी लेकर फरार होने के प्रकरण में एसपी से की गई शिकायत.






महराजगंज:-घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सुबास नगर निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक गुलाब चंद मद्धेशिया की पुत्रवधु रीमा द्वारा शादी के एक वर्ष  बाद ही सभी जेवरात एवं नगदी लेकर बीते 13 अप्रैल को अपने घर से फरार हो गई। इस मामले में गुलाब चंद मद्धेशिया ने अगले दिन 14 अप्रैल को घुघली पुलिस चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई करवाई नहीं की। घुघली पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर गुलाब चंद मद्धेशिया ने पुलिस कप्तान सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजकर इस मामले में जरूरी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।


रीमा के ससुर गुलाब चंद मद्धेशिया ने बताया कि उनके छोटे पुत्र की शादी विगत वर्ष 2024 में ग्राम पड़री, थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर के निवासी जयनारायण की पुत्री रीमा के साथ हुई है। उन्होंने बताया कि रीमा जबसे उनके घर आई है, तभी से वह अपने पति हरिओम के साथ बुरा बर्ताव करती रही। यहां तक कि बीते 12 अप्रैल को दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसके बाद अगले दिन जब हरिओम अपने व्यवसायिक कार्य को लेकर कही चला गया तो रीमा ने योजना बनाकर घर में रखे संपूर्ण जेवरात  एवं अन्य महंगे सामनों को दो झोलों में रखकर अपने मायके से अपनी मां, भाई और दो अन्य युवकों को बुलाकर उनके साथ चली गई। इस मामले में घुघली पुलिस चौकी प्रभारी को बीते 14 अप्रैल को प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

        प्रभारी महराजगंज 


            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post