ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेन और भीड़भाड़ वाले स्थानों से महिलाओं के जेवर छीनकर भागने वाले गिरोह के पांच सदस्य हुए गिरफ्तार.




संजय तिवारी


सासाराम (रोहतास) बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन अथवा भीड़भाड़ वाले स्थानों में महिलाओं से जेवर छीनकर अथवा काटकर भागने वाला अन्तरजिला गिरोह के सदस्य सफेद रंग के ईरटिगा गाड़ी से सासाराम नगर क्षेत्र में डिहरी की तरफ से आने वाला है जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है। प्राप्त सूचना में त्वरित कार्यवाही करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सासाराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष नगर को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सासाराम पुरानी बस स्टैण्ड पोस्ट ऑफिस चौक के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ कि गई एवं अगल-बगल के थानों के गश्ती दल को सतर्क किया गया। गठित टीम के द्वारा किए जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में समय सायं करीब 7:20 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन के तरफ से एक सफेद रंग के ईरटिगा गाड़ी आते दिखी जो पुलिस चेकिंग को देखकर चेकिंग स्थल से कुछ दुरी पर गाड़ी रूक गई एवं गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे जिसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों में संजय यादव, पलटु सहनी, अभय कुमार उर्फ रंजित कुमार, शशिकांत राम, एवं चंदन कुमार हैं। गठित टीम ने उक्त पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे ईरटिगा गाड़ी रजि० न०- BR24AK6306 कि तलाशी ली गई तो गाड़ी के बीच वाले सीट पर एक सफेद कपड़ा के थैला में तथा एक काला रंग के पिठ्ठु बैग में क्रमशः 1453 ग्राम चांदी का जेवर तथा 45.950 ग्राम सोने का जेवर बरामद किया गया इसके अलावा पकड़ाये व्यक्तियों कि तालाशी में 10000 रू0 नगद एवं 5 एन्ड्रोआईड मोबाईल फोन भी बरामद किये गये है। गठित टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्तियों से बरामद किये गये सामानो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा खुलाशा करते हुए बताया गया कि इनलोगों का गिरोह के सदस्य ट्रेन अथवा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मौका देखकर महिलाओं से उनका पहना हुआ जेवर छीनकर अथवा काटकर भाग जाते हैं। गठित टीम के समक्ष पकड़ाये व्यक्तियों ने बताया कि इनलोगों कि योजना सासाराम रेलवे स्टेशन पर महिलाओं से गहना जेवर छीनने काटने की थी। पकड़ाये व्यक्तियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में प्रारम्भिक जॉच से यह ज्ञात हुआ कि इनलोगों के विरूद्ध खगडिया एवं सासाराम रेल थाना में कांड दर्ज है। इनके अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जॉच की जा रही हैं। गठित टीम में शामिल सदस्यों को इस कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय यादव उम्र 55 वर्ष पिता-राजेन्द्र यादव ग्राम-गोविन्दपुर, थाना- महेशखुट, जिला-खगड़िया, 2 पलटु सहनी उम्र 30 वर्ष पिता जगदीश सहनी ग्राम-कुरहा, थाना-साहेबपुर कमाल, जिला-बेगुसराय, 3 अभय कुमार उर्फ रंजित कुमार उम्र-30 वर्ष पिता स्व० अनिक मंडल ग्राम- बड़ी झिकटिया, थाना-महेशखुट, जिला- खगडिया, 4.शशिकांत राम उम्र 50 वर्ष पिता जगदिश राम ग्राम झाली, थाना-करमचट, जिला- कैमुर, 5.चंदन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता- राजो राम ग्राम- झिकटिया, थाना-महेशखुट, जिला-खगड़िया शामिल हैं।

 

बरामद सामान

1.साने का नेकलेश-01 पीस

2.सोने का चेन-01 पीस

3.सोने का लॉकेट-04 पीस

4.सोने का कान का बाला-03 पीस

5.सोने कि अंगूठी-01 पीस

6.सोने का मंगलसूत्र-02 पीस

7.साने का नथुनी - 01 पीस

8.सोने का झुमका का पाट-01 पीस

9.चांदी का पायल-21 पीस

10.चांदी का कमरधनी-02 पीस

11.चांदी का पंजा-03 पीस

12.चांदी कि अंगूठी-19 पीस

13.नगद 10000 रु०

14.एन्ड्रोऑइड मोबाईल फोन-05 पीस

15.ईरटिगा गाडी रजि० नं०- BR24AK6306

Post a Comment

Previous Post Next Post