ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुलिस की वर्दी पर लगी दाग गई धुल -कैसे?पढ़े खबर विस्तार से.




पटना।पटना यातायात पुलिस की अवैध वसूली के वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी हो रही थी ।ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की खातिर वर्दी स्याह हो गया था.

 लेकिन पटना ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी 2 अनिल कुमार की मुस्तादी कर्तव्य परायणता एवं मानवीय चेहरा ने  पटना यातायात पुलिस के वर्दी पर लगे स्याह रंग को साफ कर दिया है.

       शुक्रवार को डीएसपी अनिल गस्ती पर थे । जीरो माइल के पास एक महिला रोती भी मिली ।डीएसपी अनिल ने उसे महिला से पूछताछ किया तो ज्ञात हुआ कि महिला का एक बैग ऑटो में छूट गया है ।ऑटो वाला का आता पता नहीं है ।उसे बैग में लाखों के जेवरात,रकम और कीमती समान थे। डीएसपी अनिल ने उसे महिला को लेकर यातायात पुलिस के कैमरा नियंत्रण कक्ष में लाकर सीसीटीवी के माध्यम से ऑटो वाले को खोजना प्रारंभ किया.

 परंतु महिला किसी ऑटो वालों की पहचान नहीं कर पाई। डीएसपी अनिल ने अपनी सूझबूझ से करवरिगहिया से बस स्टैंड चलने वाले तीन चार ऑटो चालकों से संपर्क किया तो जाकर उसे ऑटो चालक का पता चला जिस पर महिला का बैग छूट गया था.

    डीएसपी अनिल ने उसे ऑटो चालक को मोबाइल पर उसे बुलाया और उसे नहीं बताया गया कि उसके ऑटो में कोई बैग है ।ऑटो चालक जब डीएसपी के सामने पहुंचा तो डीएसपी ने खुद ऑटो की तलाशी ली जहां से महिला का बैग बरामद किया गया। 

      डीएसपी अनिल ने बताया कि महिला का नाम सारिका दुबे है वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली थी। उसे मधेपुरा जाना था। करबीगहिया से ऑटो पड़कर वह बस स्टैंड जा रही थी। जीरो माइल पर वह टेंपो से उतर गई और टेंपो चालक टेंपो लेकर चला गया ।बाद में उसे ज्ञात हुआ कि उसका बैग टेंपो में छूट गया.

    डीएसपी अनिल के इस मानवीय चेहरा के पूरे शहर में चर्चा हो रही है। सरका दुबे के चेहरे पर आई खुशियां डीएसपी अनिल के प्रति कृतज्ञता कर रही थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post