ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी थाना टीम की हो रही है क्षेत्र में चर्चा आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना टीम एवं लमारी के टीम बीच में 10 ओवर का मैच खेला गया।  वहीं पहली पारी में बैटिंग करते हुए  कांडी थाना टीम   की ओर से संदीप कुमार एवं मनीष यादव ने दोनों बल्लेबाजी करते हुए संदीप कुमार के द्वारा पहली ओवर में ही लंबे छक्के और चौके के मदद से 14 रन बटोर कर कुल 21 रन बना कर आउट हो गये वहीं मनीष कुमार के द्वारा भी 23 रनों का योगदान दिया गया तथा कांडी थाना प्रभारी अभिनाश राज़  द्वारा लंबे-लंबे   छक्का एवं चौका लगाकर कुल 22 रनों का योगदान दिये एवं अगला  बल्लेबाज अखिलेश रजक के द्वारा भी शानदार अर्धशतक की पारी खेली गई । वहीं दीपक के योगदान से कांडी थाना कुल स्कोर दस ओवर में 131 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया वहीं लमारी की टीम  द्वारा डिफेंस करते हुए मात्र 31 रन पर ऑल आउट हो गई । वहीं कांडी थाना टीम की बहुत ही अच्छा प्रदर्शन के साथ बहुत बड़ी जीत हासिल की । इस प्रकार से कांडी थाना टीम की क्षेत्र में चर्चा का बना विषय ।

Post a Comment

Previous Post Next Post