ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

फुस से निर्मित छोपडी में अचानक आग लग जाने से हुई भारी नुक़सान आखिर क्या आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के बरवाडीह टोला में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे भीषण अगलगी की घटना में भारी क्षति हुई। ग्राम निवासी अरुण कुमार, पिता कृष्णा मेहता की फूस से निर्मित झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से उसमें बंधे दो दुधारू मवेशी एक गाय एवं एक भैंस जलकर मर गए। वहीं दो गाय, एक भैंस एवं दो बछड़े गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं। आगजनी की इस घटना में झोपड़ी में रखा संपूर्ण घरेलू एवं कृषि कार्य में उपयोग आने वाला सामान भी जलकर राख हो गया। इसमें 5 क्विंटल गेहूं, एक डीजल पंप, एक बिजली मोटर पंप, एक चारा मशीन, 50 किलोग्राम डिलीवरी पाइप, 40 क्विंटल गेहूं का भूसा, 10 क्विंटल पौटा तथा लकड़ी-बांस सहित अन्य सामग्री शामिल है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मोटर पंप व चापाकल के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग नहीं बुझती तो नुकसान और भी विकराल हो सकता था। पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि घटना के समय वे मवेशियों को खिला-पिलाकर घर लौट आए थे। इसी बीच गांव के लोगों द्वारा शोर मचाए जाने पर उन्हें झोपड़ी में लगी आग की जानकारी प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने सभी को सूचित किया। पशु चिकित्सक अजय विश्वकर्मा,व पप्पू पायलट मौके पर पहुंचकर घायल मवेशियों का उपचार करवाया। मौके पर जिप प्रतिनिधि दिनेश कुमार उपस्थित थे। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता एवं क्षति का मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। पीड़ित ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की जांच कर उचित मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post