सासाराम रोहतास:- शिवसागर थाना इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पड़ी करवाई किया है।इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चोरी के स्कॉर्पियो का नंबर बदलकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो भी जप्त किया है।
शिवसागर थाना इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या- 189/25 दिनांक-06/06/25 में चोरी की स्कॉर्पियो वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट, चेचिस एवं इंजन नंबर को बदल कर उपयोग करने के आरोपी संजय कुमार, पिता सुदर्शन यादव, ग्राम अहराव,थाना सासाराम( मु0),जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया उक्त वाहन को जप्त किया गया वाहन की खरीद बिक्री करने वाले अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।