ATHNEWS 11:-रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत कृष्णापुर टोला के एक युवक को पंचायती के बीच अकोढी गोला थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर शव को उसके दरवाजे पर लाकर फेंक दिया गया।
नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगली कार्रवाई जारी है।
बताया गया कि नोखा थाना अंतर्गत कृष्णापुर टोला के रहने वाले सुनील कुमार सिंह का पुत्र जयप्रकाश अपने रिश्तेदार में अकढ़ी गोला इलाके में पंचायती के लिए गया था, इस दौरान मारपीट के दौरान गोली चला दी गई। घटना में कई चोटिल का इलाज इधर-उधर जारी है। वही गोली लगने से जयप्रकाश की मौत होने पर उसके शव को दरवाजे पर लाकर फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी मृतक के परिजन ने अमित कुमार ने देते हुए बताया कि युवक अकोढी गोला इलाके में पंचायती में गया था, तभी उक्त घटना घटी है।
नोखा थाना के चौकीदार ने बताया कि जयप्रकाश की हत्या कर उसके शव को लाकर दरवाजे पर फेंक दिया गया।
सूचना पर नोखा थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।पुलिस का अगली कार्रवाई भी जारी है।