महराजगंज:-जिला अस्पताल महराजगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार दोपहर एक फिल्मी स्टाइल में छापेमारी की गई। जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मरीज और आम नागरिक का रूप धारण कर अस्पताल परिसर में प्रवेश किया और अंदर सक्रिय दलालों की धरपकड़ की।
छापेमारी में एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार के साथ सदर एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार सदर पंकज शाही, नायब तहसीलदार सदर सहित कई अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी और किसी प्रकार की पुलिस सुरक्षा का सहारा नहीं लिया गया था। अधिकारियों की टीम अलग-अलग द्वारों से आम मरीज की तरह अस्पताल में दाखिल हुई और पूरे परिसर का निरीक्षण किया।सभी अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर, ओपीडी, महिला अस्पताल और इमरजेंसी वार्ड में घूमकर पहले दलालों की पहचान की। जब पूरी तरह से पुष्टि हो गई कि ये लोग बिचौलिये हैं और मरीजों से अनैतिक रूप से धन लेकर सरकारी सुविधा में बाधा डाल रहे हैं, तब अधिकारियों के इशारे पर तैयार खड़ी पुलिस ने तत्काल दबिश दी।
इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी अफरा-तफरी मच गई। आम मरीज और तीमारदारों में हड़कंप रहा। देखते ही देखते पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी भेज दिया गया।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
