महराजगंज:-आज दिनांक 30.06.2025 को जिलाधिकारी महराजगंज के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या क्रमशः D202405470000472, D202405470000473, D202405470000474 अन्तर्गत धारा 3/4 उ0प्र0 नियंत्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में अभियुक्तगण नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 26 वर्ष, समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष, सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष, निवासीगण ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज के सम्बन्ध मे 06 माह के लिये जिला बदर आदेश निर्गत किया गया। जिसके सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्दगर्दशन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में थाना सोनौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण।1. नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 26 वर्ष, 2. समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष, 3.सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष को 06 माह कार्यकाल जिला बदर व्यतीत करने हेतु थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया। जहाँ पर उपरोक्त जिलाबदर की आमद करायी गयी व सम्बन्धित थाना प्रभारी से प्रत्येक 15 दिवस पर उपरोक्त जिलाबदर अपराधीयो के थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर मे हाजिरी के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया।
जिला बदर अभि0गण का नाम पता-नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 26 वर्ष।समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष।सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष निवासीगण ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 श्री अमित रंजन सिंह थाना सोनौली जनपद महराजगंज।का0 बृजेश कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज।का0 रंजीत कुमार शाह थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह