ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नहर निर्माण योजना में काम कर रहे रमज़ान अंसारी की हुई हत्या या मौत बना जांच का विषय।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में नहर निर्माण योजना  मे काम कर रहे रोलर चालक की मौत हो गयी।घटना पतीला गाँव के पास बन रही नहर साइट पर घटित हुआ है ।सोमवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।साढ़े तीन बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान रमजान अंसारी 50 वर्ष,पिता जाफर अंसारी घर मदनगुंडी, थाना चंदवारा जिला -कोडरमा का रहने वाला है।वह पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन नहर निर्माण कम्पनी में रोलर चालक के रूप में काम करता था।स्थानीय लोगों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। घटना स्थल पर मृतक का पैंट, जांघिया,जूता, बेल्ट शव से अलग रखा हुआ मिला है। पुलिस ने कम्पनी के सुपरवाइजर अविनाश कुमार सिंह को पूछताछ के लिए थाना लेकर गयी है। सुपरवाइजर के फोन में एक वीडियो मिला है फोन को पुलिस ने जब्त कर ली है।मृतक के शरीर पर कई गभीर चोट का निशान मिला है।पंचायत मुखिया अमित कुमार दुबे व ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी ।यह उल्लेखनीय है कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज से निकलने वाली बाईं मुख्य नहर के शाखा नहर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कम्पनी के साइट इंचार्ज अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त रोलर रविवार शाम से खराब थी।सोमवार की सुबह इंजीनियर आये तो फिर भी रोलर स्टार्ट नही हुआ।बगल से बैट्री भी लेकर आये तबपर भी स्टार्ट नही हुआ।कम्पनी के जेनरल मैनेजर जितेन्द्र कुमार साहू ने मृतक के परिजन को तीन लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही।जबकि रोलर मालिक विकास यादव ने कहा कि मृतक रमजान के परिजन जो कहेंगे मैं करूंगा।मुआवजा मिलने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया।पंचायत मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि घटना संदेहात्मक है।पुलिस के जांच व पोस्टमार्टम के बाद हीं सही कारण सामने आ सकता है।


 कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज  ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकता है।पुलिस एक को पूछताछ के लिए थाना ले गयी है ।जांच पड़ताल के बाद सब सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post