मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 27/06/2025 फेसर थानाक्षेत्र के गांव दिल मोहम्मदगंज में भतीजे रामू कुमार को अपने चाचा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच भतीजे रामू कुमार उम्र 22 वर्ष ने चाचा से विवाद में लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया,जिसे ईलाज के दरम्यान मौत हो गया। घटना की सूचना फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी को मिला। सूचनोपरांत थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीये पदाधिकारी एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय को दी, और तत्काल घटनास्थल के लिये चल दी। इधर घटना की जानकारी के उपरांत एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल आरंभ कर दिया। और ईलाज के दरम्यान मौत होने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर भेजवा दिया। साक्ष्य संकलन के लिए एफ एस एल की टीम को आदेश दिया गया कि घटना की जांच बारीकी से की जाये। इधर घटना के तत्काल आरोपी रामू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से पता चला है आरोपी को मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और नशा करने के भी आदत है। इस घटना का काण्ड संख्या 74/25 फेसर थाना में दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ में कबूल कर लिया की हम विवाद होने पर मारा है। आरोपी को कबूल करने के बाद जेल भेज दिया गया।