ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मोहर्रम जुलूस में हुआ बड़ा हादसा: करंट लगने से युवक की मौत, आठ घायल.




सासाराम :-रोहतास थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर में मोहर्रम के चांद जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लड़के बुरी तरह झुलस गए। मृतक की पहचान इस्माइल खान के रूप में की गई है।


घटना उस वक्त हुई जब मोहर्रम का चांद जुलूस अकबरपुर बाजार से होते हुए चौराहा की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान जुलूस में शामिल झंडा और पताका एक हाई वोल्टेज विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट दौड़ गया। इसके चलते कई युवक बुरी तरह झुलस गए।

झुलसे सभी युवकों को आनन-फानन में डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में चार की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। सभी युवक अकबरपुर बाजार के ही निवासी हैं।


घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी देखी गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार बहुत नीचले स्तर पर झूल रहे थे, जिसकी सूचना पहले भी विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय निवासी मो तोरब नयाजी ने बताया,"यह जुलूस वर्षों से निकलता आ रहा है, लेकिन इस बार जिस तरीके से तार झूल रहा था, वह खतरे से खाली नहीं था। प्रशासन और विभाग की लापरवाही का नतीजा है यह हादसा।"

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post