ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाईल एवं सोने कि समाग्री मोबाईल चोरी करने वाला अंतरजिला गिरोह के 10 लोग गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP-दिनाक-26/06/2025 ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल दस लोगो की गिरफ्तारी हुई । मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधी के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के पश्चिमी छोर पर आर०पी०एस० मेस के पास निम के पेड़ के निचे नौ-दस व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) सद्वाम अंसारी उर्फ सोनु, उम्र 21 वर्ष, पि० अलाउद्दीन अंसारी, सा० बनाही बगही गाँव, थाना-बिडिया, जिला-भोजपुर (02) गौतम कुमार, उम्र 26 वर्ष, पि० टुनटुन महतो, सा० रौजापर मोतिटोला, थाना-नवादा, जिला-भोजपुर (03) गोलु कुमार, उम्र 18 वर्ष, पि० स्व० अशोक ठाकुर, सा०-जक्कनपुरा डबल ट्रांसफार्मा, थाना-रामकृष्णा नगर, जिला-पटना (04) सिंद्र कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० राजेन्द्र यादव, सा०-लीलाडीह मननियातरी, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा (05) रिंकु कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि०-अजय माली, सा०-बथनाहा, थाना-बथनाहा, जिला-अररीया (06) सुरज कुमार, उ06.18, धारा-380/411 भा०दा०वि।


कांड सं0-380/18, दिनांक-0307/18, धारा-380/411 भा०द०वि० 

04. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-01/22, दिनांक-03/01/22, धारा-379/411 भा०द०वि० ।

05. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-137/22, दिनांक-22/02/22, धारा-303(2) बी०एन०एस०।

08. मालसलामी थाना पटना कांड सं0-21/22, दिनांक-14.01.22, धारा-

07. रेल थाना कटिहार कांड सं0-218/22, दिनांक- 24/08/25, धारा-414/34 भा०द०वि०, 137/147 रेलवे एक्ट एवं 22(b) एन०डी०पी०एस० एक्ट। रेल थाना पटना जं० कांड सं0-677/23, दिनांक-21/00/23, बारा-379/411/414/34 भा०व०वि०।चौक थाना पटना कांड सं0-620/23, दिनांक-23/10/23, धारा-379/411 भा०६०वि० मालसलामी थाना पटना कांड सं0-760/23, दिनांक 08/10/23, धारा- रेल थाना डी०डी०यु० कांड सं0-201/24, दिनांक-15/06?24, चारा-411/414 भा०द०वि०। रेल थाना पटना जं० कांड सं0-647/24, दिनांक-10/00/24, धारा-303(2)/182बी०एन०एस० रेल थाना पुरानी दिल्ली कांड सं0-18/25, दिनांक-04/03/25, धारा-137(2) बी०एन०एस० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-144/25, दिनांक-24/02/25, धारा-303(2)/111/112 बी०एन०एस० ।

बरामद सामानः 10 स्क्रीन टच मोबाईल, एवं एक सोने का लॉकेट

(कुल अनुमानितराशि-लगभग 1,80000/- रूपये)


दिनांक-26/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिपटर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु पटना जं० रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशोष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना ज० प्लेटफॉम सं०-02/03 के पश्चि दो व्यक्ति को संदिग्ध रूप से देखा गया जिसका नाम पता पुछा तो वह अपना नाम 01. मो० सलीम,  याकुब, पता-बबानागली, थाना-जे०जे० कॉलोनी, सी० ब्लॉक, आम बगाछ, झुगी नं0-55, थाना-दिल्ली 02. मो० ताहिर, उम्र 22 वर्ष,पि० मो० मुजाहिद, पता-बबानागली, थाना-जे०जे० कॉलोनी, सी० झुगी नं0-92, थाना-नरेला, जिला-पुरानी दिल्ली बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त पास से चोरी का लाल रूमाल में बाँधा हुआ कागज का बंडल जिसके उपर पाँच सौ का नोट लग बरामद समान के बारे में पुछने पर बताया गया की स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों का मोबाईल, पैसा एवं जेवर ले लेते है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड -403/25 दिनांक-20/00/25-17(0)/330/1122) दर्ज कर कारवाई कि जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post