ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शादी का झांसा देकर युवती संग दुराचार करने वाला युवक गिरफ्तार.





महराजगंज:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की दलित युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी पहचान रामरतन यादव (28) के रूप में हुई है। वह कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के लखिमा गांव का रहने वाला है।

इस मामले में पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले 5 वर्षों से उससे शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करता रहा और जब उसे पता चला कि पीड़िता दलित समाज से है, तो उसने शादी करने से मना कर दिया।श्यामदेउरवा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 69 बी.एन.एस. और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (2) 5 के तहत मामला दर्ज किया तथा आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के मुराली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी गुप्ता, अरविन्द राय और कॉन्स्टेबल राकेश यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा  गया है।

      प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post