गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव स्थित कोयल नदी के बालू पर एक अज्ञात शव को स्थानीय लोगों ने देखा शव देखते ही स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांडी थाना को दी गई ।सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति को जायजा लेते हुए मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि मृतक की पहचान डाल्टनगंज पलामू क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव पोस्ट रजवाड़ीह निवासी सतीश नारायण तिवारी का 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तिवारी के रूप में किया गया ।मृतक का शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा दिया जाएगा। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि कोयल नदी में अचानक पानी आने से यह व्यक्ति बह गया। जिसके कारण इसकी मौत हो गई।