ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेज़ रफ्तार से दौड़ती डंपर और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर मे ऑटो के उड़े परखच्चे, दो की मौत।

  


सासाराम :- शहर के पुरानी जीटी रोड पर एक तेज़ रफ्तार से दौड़ती डंपर और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। करीब दो घंटे तक सड़क पर आवागमन रुका रहा।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

प्रशासन की कोशिशों से कुछ घंटों बाद यातायात को पुनः बहाल कर दिया गया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है औ1र मृतकों की पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post