ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आद्रा नक्षत्र में महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.



सासाराम :-आद्रा नक्षत्र के प्रथम मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब प्राचीन महावीर मंदिर कुरराईच  में उमड़ पड़ा।

हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचकर प्राचीन महावीर मंदिर कुराईच  में पूजा अर्चना के साथ सुख शांति की कामना की।

 प्राचीन महावीर मंदिर के मुख्य पुजारी अजीत तिवारी ने बताया कि आद्रा नक्षत्र में प्राचीन महावीर मंदिर में रोहतास समेत बिहार के अन्य जिलों से लोग पहुंचते हैं।

 ऐसी मान्यता है कि आद्रा नक्षत्र में घर से बने हुए पुआ पकवान यहां महावीर मंदिर में भोग लगाने पर उनके जीवन में सुख शांति बना रहता है।

 खासकर नव दंपति यहां पहुंचकर इस आद्रा नक्षत्र में पूजा अर्चना करते हैं।

 बड़ी बात है कि कृषि प्रधान जिला रोहतास के किसान भी अपने घर से पुआ पकवान बनाकर इस आद्रा नक्षत्र में प्राचीन महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ अपनी कृषि कार्य की भी शुरुआत जोर-शोर से करते हैं।

 प्राचीन महावीर मंदिर के मुख्य पुजारी अजीत तिवारी ने बताया कि प्राचीन काल से ही ऐसी मान्यता रही है कि सासाराम कुराईच महावीर मंदिर में आद्रा नक्षत्र में यहां पुआ पकवान के भोग लगाने पर बजरंगबली अपने सच्चे भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

 यही कारण है कि आद्रा नक्षत्र में प्राचीन महावीर मंदिर में बिहार के अन्य जिलों से महिला पुरुष भक्त की सैलाब उमड़ता है।

खासकर नव दंपति यहां अधिक पहुंचते है

Post a Comment

Previous Post Next Post