ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

‘टच किया तो 35 टुकड़ो में मिलोगे…’ सुहागरात पर दुल्हन की दूल्हे को वार्निंग....

 


ATH NEWS 11:-मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी केस ने दिल दहला दिया है. शादी के महज कुछ दिन बाद ही सोनम ने राजा की हत्या करवा दी. अब यूपी के प्रयागराज में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे के साथ कुछ ऐसा किया कि उसे भी राजा रघुवंशी मर्डर केस याद आ गया. सुहागरात में दुल्हन ने अपने दूल्हे को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने उसे छुआ तो उसके शरीर के 35 टुकड़े मिलेंगे. यही नहीं, वह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी. दुल्हन अगली रात दूल्हे के घर की दीवार लांघकर रफूचक्कर हो गई.प्रयागराज के नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी, लेकिन शादी तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन सुहागरात पर जो हुआ, उसने तो दूल्हे कप्तान को हैरान कर दिया.

‘छुआ तो 35 टुकड़ों में मिलोगे’---------

दूल्हे कप्तान निषाद का कहना है कि उस रात सितारा ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि उसे छूना नहीं, छुआ तो 35 टुकड़े में हो जाओगे. मैं किसी और की अमानत हूं. इसके बाद सितारा पलंग पर सो गई और कप्तान सोफे में. सितारा चाकू दिखाकर 3 रात धमकियां देती रही. आखिर कप्तान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके बाद उसने अपनी मां को बात बताई. तब यह मामला खुला.

सुलह के लिए बुलाई गई पंचायत------------

कप्तान के पिता राम आसरे बताते हैं कि हमने प्यार से बहू को उसके कमरे से बुलाया. पूछा कि क्या हो गया. तब उसने साफ-साफ कह दिया कि मैं तो अमन से प्यार करती हूं. उसी के साथ रहना चाहती हूं. वही मेरे साथ सुहागरात मना सकता है, कोई और नहीं. सितारा के पिता भी आए, लेकिन बात नहीं बनी. फ़िर मोहल्ले के लोगों को बुलाकर एक राजीनामा तैयार हुआ, जिसमें तय गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी, वो हमारे साथ बहू बनकर यही रहेगी. अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी. लेकिन फिर भी बंद कमरे के अंदर सितारा मेरे बेटे को परेशान ही करती रही.

आखिरकार राम आसरे को ये मामला थाने तक ले जाना पड़ा. लेकिन इस बीच सितारा आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post