ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अंतर्राष्ट्रीय फादर डे के अवसर पर जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन द्वारा पिता सम्मान एवं श्रवण पुत्र सम्मान समारोह हुआ संपन्न.

 



संजय तिवारी.


सासाराम (रोहतास) नेशनल सीनियर सिटीजन शाखा रोहतास के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय फादर डे के अवसर पर पिता सम्मान समारोह एवं श्रवण पुत्र सम्मान समारोह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी के संचालन में कुशवाहा सभा भवन में संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सासाराम की उप मेयर सत्यवंती देवी एवं बाबा लीला नंद महाराज ने दीप जलाकर किया। सभा में आए उद्घाटनकर्ता, मुख्य वक्ता, अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन बुके, शॉल एवं माला से संगठन के सचिव जगरोपन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। साथ में आए मुख्य वक्ताओं ने पिता के महत्व को बताते हुए कहा कि विश्व के सभी देशों में सभी धर्म ने पिता के माता को सर्वोपरि माना है। ज्ञानी का नायक कहा गया है पिता अपने बच्चों को जन्म से लेकर जवानी तक लालन पालन शिक्षा दिक्षा देने में पिता अपना सारा जीवन कुर्बान कर देते हैं। ऐसे में माता-पिता को बुढ़ापे में सेवा सम्मान देने का बच्चों का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता में उप मेयर सत्यवती देवी, बाबा नीला नंद जी ने भी संबोधित किया। मौके पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिसमें अयोध्या सिंह, मुन्ना महतो, उंगली माल, शिवकुमार अधिवक्ता, जयशंकर मुखिया, कुसुम देवी, देवी बसंती त्रिपाठी, कामता सिंह प्रचारक, मृत्युंजय सिंह, राम अवतार सिंह, राम सिंह प्रजापति, संतोष कुमार अधिवक्ता, काशीनाथ पांडेय, दशरथ प्रजापति, श्रीराम तिवारी, अंसार आलम, रामवीर सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन के प्रदेश सचिव जगरोपन सिंह द्वारा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post