ATH NEWS 11:-सादर अवगत कराना है, कि आज दिनांक 05.06.2025 को वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार सासाराम स्टेशन पर CTI डीडीयू/ उपेंद्र कुमार एवम आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 83 व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिससे कुल जुर्माना 40010/- वसूला गया। लोगो से किया जा रहा है अपील कि बिना टिकट न करे यात्रा वर्ना देना पड़ सकता भारी जुर्माना, उक्त अभियान के दौरान सहायक अवर निरीक्षक आर के पांडेय, प्रधान आरक्षी भुनेस्वर राय तथा टिकट चेकिंग स्टाफ राजेश कुमार, CTI गौरव कुमार एवम अन्य 08 स्टाफ मौजूद रहे।
